logo-image

दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के पास पांडव नगर में फायरिंग, पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास फायरिंग होने की खबर सामने आ रही है. यह फायरिंग किसने की है और किस मकसद से की है अभी यह सामने नहीं आ पाया है

Updated on: 21 Feb 2019, 06:07 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है. यह फायरिंग किसने की है और किस मकसद से की है अभी यह सामने नहीं आ पाया है. इस मामले में पुलिस ने अभी एक बदमाश को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मंदिर के पास ही बदमाश लूटपाट करके भाग रहे थे जिसके बाद लोगों को देखकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. यह वारदात अक्षरधाम मंदिर के पास वाले पांडव नगर इलाके में हुई है.

इससे पहले साल 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमला हुआ था. 24 सितंबर को मंदिर पर हुए इस हमले में दो आतंकी शामिल थे जिनका आतंकी संगठन लश्क-ए-तैयबा संबंध था. इस हमले में 32 लोग मारे गए थे जबकि 80 लोग बुरी तरह घायल हुए थे.

इस हमले में नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) ने दोनों आतंकियों को मार गिराया था. साल 2014 में इस मामले में सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी 6 आरोपियों को केस से बरी कर दिया था जिसे हमले के तुरंत बाद जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था. इसमें से तीन को निचली अदालत से मौत की सजा मिली थी.

यहां देखिए वीडियो