logo-image

नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई है।

Updated on: 07 Dec 2017, 08:17 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई है। भारत ने इसका मारूल जवाब दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों की सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई।

पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने माल्ती और देवगवार क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर भारतीय स्थानों को निशाना बनाने के लिए मोर्टारों, ऑटोमेटिक और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी आज अपरान्ह 2.45 बजे की गई। भारतीय सैनिकों ने हमले का जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।'

और पढ़ें: मणिशंकर अय्यर के विवादित बोल, PM मोदी को बताया 'नीच' आदमी

उन्होंने कहा, 'आखिरी रिपोर्ट मिलने तक हमारे पक्ष से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।'

और पढ़ें: सूरत में लगे अहमद पटेल के CM उम्मीदवार होने के पोस्टर