logo-image

नोटबंदी की पहली सालगिरह से पहले वित्त मंत्रालय ने गिनाए कई फायदे, विपक्ष 'काला दिवस' मनाने की तैयारी में

नोटबंदी के एक साल पूरे होने के एक दिन पहले केंद्र सरकार ने इसके फायदे गिनाते हुए कई अहम दावे किए हैं।

Updated on: 06 Nov 2017, 11:34 PM

highlights

  • नोटबंदी के एक साल पूरे होने के एक दिन पहले केंद्र सरकार ने इसके फायदे गिनाते हुए कई अहम दावे किए हैं
  • वित्त मंत्रालय ने कहा कि नोटबंदी से काले धन के साथ फर्जी नोटों को खत्म करने में मदद मिली, वहीं नकदी पर लोगों की निर्भरता को कम किया जा सका

 

नई दिल्ली:

नोटबंदी के एक साल पूरे होने के एक दिन पहले केंद्र सरकार ने इसके फायदे गिनाते हुए कई अहम दावे किए हैं।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि एक साल पहले की गई नोटबंदी से काले धन के साथ फर्जी नोटों को खत्म करने में मदद मिली, वहीं नकदी पर लोगों की निर्भरता को कम किया जा सका।

वित्त मंत्रालय की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है, '4 अगस्त 2017 को सर्कुलेशन में मौजूद करेंसी 17.77 लाख करोड़ रुपये से घटकर 14.75 लाख करोड़ रुपये हो गया।'
मंत्रालय ने कहा, 'नए नोटों के सिस्टम में आने के बाद केवल 83 फीसदी करेंसी ही सर्कुलेशन में है।'

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया था। मंत्रालय ने कहा कि नोटबंदी से देश में मौजूद आतंकवाद और वामपंथी चरमपंथ से निपटने में भारी मदद मिली है।

नोटबंदी की वर्षगांठ से पहले बेनामी संपत्ति पर मोदी ने दिए बड़ी कार्रवाई के संकेत

बयान में कहा गया है कि नोटबंदी के फैसले से देश की अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक अर्थव्यवस्था में बदलने में मदद मिली। इससे देश में डिजिटल पेमेंट में तेजी आई है और भारत की इकॉनमी को कैश-लेस बनाने में मदद मिली है।

नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर जहां भारतीय जनता पार्टी इसकी पहली वर्षगांठ मनाने जा रही है वहीं विपक्षी दल इसे 'काला' दिवस के तौर पर मनाने की तैयारी पूरी कर चुका है।

नोटबंदी के बाद फाइल हुए 20,000 ITR पर आयकर विभाग की नजर