logo-image

अरुण जेटली ने गिनाए नोटबंदी के तीन फायदे, कहा- डिजिटल लेनदेन में हुई बढ़ोतरी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नोटबंदी की सफलता का वास्तविक पैमाना डिजिटल लेनदेन की मात्रा में बढ़ोतरी करना था।

Updated on: 19 Sep 2017, 12:07 AM

नई दिल्ली:

नोटबंदी को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नोटबंदी की सफलता का वास्तविक पैमाना डिजिटल लेनदेन की मात्रा में बढ़ोतरी करना था। उन्होंने कहा कि कर दायरे का बढ़ना और उच्च मूल्य के नोटों के परिचालन में कमी लाना ही नोटबंदी के सफल होने का पैमाना है।

जेटली ने गूगल के नए डिजिटल भुगतान एप 'तेज' को लांच करते हुए कहा, 'कुछ लोग नोटबंदी की सफलता केवल इससे मापते हैं कि कितना नोट बैंकों में पहुंचा।'

उन्होंने कहा, 'नोटबंदी की सफलता को मापने के तीन तरीके हैं। एक, हम इस समय में आरबीआई द्वारा छापे गए नोटों के परिचालन को कितना कम कर पाए। दो, नोटबंदी के प्रभाव के बाद कर दायरे में कितने लोग आए। तीन, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना।'

इसे भी पढ़ेंः अरुण जेटली सोमवार को करेंगे गूगल भुगतान एप 'तेज' लॉन्च

जेटली ने गूगल के नए डिजिटल भुगतान एप 'तेज' के लांचिंग के दौरान इन बातों को कहा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें नोटबंदी को असफल बताया गया था।

कुछ ही दिन पहले रिजर्व बैंक ने यह खुलासा किया था कि नोटबंदी के बाद 99 प्रतिशत बड़े नोट बैंकों में वापस आ गए। बैंक के इस खुलासे के बाद विपक्षी दलों को सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें