logo-image

PM मोदी का राहुल पर हमला, कहा- जब देश डोकलाम में लड़ाई लड़ रहा था, वो चीन के लोगों से मिल रहे थे

बजट सत्र के पांचवे दिन आज पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दिया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Updated on: 07 Feb 2018, 02:49 PM

नई दिल्ली:

बजट सत्र के पांचवे दिन आज पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दिया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, देश का बंटवारा कर कांग्रेस ने जो जहर उस समय बोया था देश उसे अब भी झेल रहा है। उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस पीछे ले गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी ने सारी शक्ति एक परिवार को पूजने में लगा दी और सारे संसाधन होने के बाद भी देश के लिये कुछ नहीं सोचा।

पीएम यहीं नहीं रुके और बेरोजगारी से लेकर विदेश नीति, किसान से लेकर महिलातों तक पर कांग्रेस के हर आरोप का जवाब दिया। नीचे पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

LIVE UPDATES:

# अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए देश का नुकसान नहीं हो सकता है: पीएम मोदी

#सबने मिलकर नए भारत का सपना देखा था हम सबको मिलकर इसके लिए काम करना चाहिए: पीएम मोदी

# अभी दस आसियान देश के मुखिया राजपथ पर आकर बैठ गए जिससे देश का सीना चौड़ा हो गया: पीएम मोदी

# जब हमारी सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो आप सवाल खड़े करते हैं: पीएम मोदी

# जब देश डोकलाम की लड़ाई लड़ रहा था तो कांग्रेस के लोग चीन से मिल रहे थे: पीएम मोदी

# आपको शर्म आनी चाहिए आप विदेश जाकर देश की छवि खराब करते हैं: पीएम मोदी

# जो एनपीए बढ़ रहा है वो पिछली सरकार का पाप है और हमारी सरकार उसका ब्याज भर रही है: पीएम मोदी

# रिकेपिटलाइजेशन की बदौलत हमारी सरकार ने बैंकों को नई ताकत दिया है: पीएम मोदी

# पिछली सरकार ने एनपीए को लेकर झूट बोला, आंकड़े में बताए गए 36 फीसदी एनपीए है लेकिन जब फाइलों को देखा तो पता चला 82 फीसदी एनपीए देश में है: पीएम मोदी

# आपके आरोप को सहता रहा देश की भलाई के लिए,एनपीए बीती सरकार का पाप है, हमारी सरकार ने एक लोन ऐसा नहीं दिया जो एनपीए में आता हो: पीएम मोदी

# अगर मुझे राजनीति करने होती तो ये सारे दस्तावेज जनता के सामने रख देता लेकिन इससे अर्थव्यवस्था में भूचाल आ जाता है: पीएम मोदी

# बैंकों पर दबाव डालकर अपने चहेतों को लोन दिलवाया जा रहा था और बिचौलियों की मदद से देश को लूटा जा रहा था: पीएम मोदी

# देश में जितना एनपीए है उसके लिए पिछली सरकार जिम्मेदार है, इस सरकार की एक फीसदी भूमिका नहीं है: पीएम मोदी

# कुछ लोग जोर से झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो का दौर शुरू हो गया है: पीएम मोदी

# देश के इतिहास में पहली बार चार-चार पूर्व मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं: पीएम मोदी

# भ्रष्टाचार और कालधन रखने वाले लोगों को रातों को नींद नहीं आ रही है: पीएम मोदी

# पहले गैस कनेक्शन के लिए नेताओं के कुर्ते पकड़ने थे हमने द्वार तक पहुंच कर मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए: पीएम मोदी

# 18 करोड़ लोगों को सुरक्षा बीमा देकर उनका जीनव सुरक्षित किया है: पीएम मोदी

# मध्यम वर्ग को हमने साला 12 हजार करोड़ रुपये का फायदा देने का काम हमारी सरकार ने किया है: पीएम मोदी

# इंट्री लेवल टैक्स सबसे कम हमारे देश भारत में है जो विकसित देशों में नहीं है: पीएम मोदी

# बजट के बाद से मध्यम वर्ग को बर्गलाया जा रहा है। मध्यम वर्ग देश में हर क्षेत्र में अच्छी सुविधा चाहता है और उनकी आकांक्षाओं को पूरी करने के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है: पीएम मोदी

# जीएसटी लागू नहीं थी तो सरकार को घेरने की तैयारी में था विपक्ष, अब लागू हो गया तो सोच रहे कैसे इसमें रोड़ा अटका कर सरकार को रोका जा सके: पीएम मोदी

# हमारी सरकार में मधु मक्खी पालन में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है और शहद हम निर्यात करने लगे हैं: पीएम मोदी

# किसानों का भार कम करने के लिए हमने स्वाइल हेल्थ कार्ड से लेकर फसल का बीमा तक कई सुविधाएं दी है ताकि उनकी आय बढ़े: पीएम मोदी

# कांग्रेस 18 वीं शताब्दी में लोगों को 21 सदी के सपने दिखाती थी, आज हमारी सरकार 2022 की बात करती है तो आपको तकलीफ होती है: पीएम मोदी

# आजादी के सत्तर साल बाद भी हमारे किसानों के उत्पादन का 70 फीसदी हिस्सा बर्बाद हो जाता है: पीएम मोदी

# एनडीए सरकार ने बिजली बचाने के लिए लाखों एलईडी बल्ब मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ते में दिया: पीएम मोदी

# कांग्रेस के शासन काल में देश के करीब 4 करोड़ घर में बिजली नहीं थी और लोग अंधेरे में जीने को मजबूर थे: पीएम मोदी

# 21 वीं शताब्दी तक देश के 18 हजार गांवों में बिजली के खंबे तक नहीं थे और आपने 18 वीं शताब्दी में जीने के लिए छोड़ दिया था: पीएम मोदी

# बिचौलियों, बेईमानों और लूटने वालों का रोजगार खत्म हो गया है: पीएम मोदी

# केंद्र सरकार की करीब 400 योजनाओं के तहत गरीबों को सीधे उसके खाते में पैसा मिल रहा है: पीएम मोदी

# ऐसा प्रचार किया गया था कि मोदी आते ही आधार खत्म कर देगा लेकिन जब आधार को वैज्ञानिक तरीके से लागू किया और गरीब को लाभ मिलने लगा तो आधार का व्यवहार कांग्रेस को बुरा लगने लगा: पीएम मोदी

# रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत 16 नए हवाई पट्टी पर एयर ऑपरेशन शुरू किया जिसकी वजह से भारत ने 900 नए विमान के ऑर्डर दिए हैं: पीएम मोदी

# 80 के दशक में कांग्रेस ने 21 वीं सदी के सपने दिखाए लेकिन एविएशन सेक्टर में कुछ नहीं किया: पीएम मोदी

# छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता, आप वहीं रह जाओगे: पीएम मोदी

# प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 करोड़ लोन की स्वीकृति सरकार ने दी है: पीएम मोदी

# आज देश का मिडिल क्लास नौकरी के लिए भीख नहीं मांगता, वो खुद का स्टार्टप शुरू कर रहा है। आईएएस का बेटा भी स्टार्टप शुरू कर रहा है बाबू बनने की जगह: पीएम मोदी

# एक साल में 70 लाख नए लोगों के नाम ईपीएफ में जुड़े हैं। ये देश के बेटे-बेटियां है ये रोजगार के आंकड़े नहीं हैं क्या। जिन्होंने आंत्रप्रेन्योरशिप के तहत जिनको रोजगार मिला उनको आप नहीं मानेंगे क्या: पीएम मोदी

# क्या उसको रोजगार के आंकड़े नहीं मानोगे क्या, जिस पार्टी की सरकार राज्य में बैठी है वही रोजगार को लेकर दावा कर रहे हैं, देश को गुमराह मत कीजिए: पीएम मोदी

# पश्चिम बंगाल की सरकार, कर्नाटक की सरकार, ओडिशा की सरकार और केरल की सरकार ने जो खुद घोषित किया उस हिसाब से पिछले चार साल में वहां करीब एक करोड़ लोगों को रोजगार मिला है: पीएम मोदी

# नरेंद्र मोदी लाल किले से कहता है कि देश आज जहां पहुंचा है वहां हर नेता और हर पार्टी का योगदान है: पीएम मोदी

# कांग्रेस के नेताओं के लाल किले से भाषण निकालकर देख लीजिए कभी कांग्रेस ने नहीं कहा कि देश के विकास में सभी पार्टियों के नेता का योगदान है: पीएम मोदी

# इसी सरकार के शासनकाल में 104 सेटेलाइट छोड़ने का रिकॉर्ड बनाया गया: पीएम मोदी

#2014 में हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट को प्रमुखता दी जिसके बाद वहां विकास हो रहा है: पीएम मोदी

# असम में पुल बनाने का काम भी अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में हुआ था लेकिन कभी इसका जिक्र नहीं किया: पीएम मोदी

# बाड़मेर रिफाइनरी में जाकर सिर्फ पत्थर जड़ दिया। शिलान्यास सिर्फ कागज पर हुआ न जमीन मिली न काम शुरू हुआ था

: पीएम मोदी

# हमारे काम से आपको दर्द हो रहा है उस दर्द की दवा देश की जनता ने आपको दिया है: पीएम मोदी

#हमने रेलवे के काम में यही नहीं देखा कि यह विपक्ष के नेता का चुनाव क्षेत्र है: पीएम मोदी

# अटल वाजपेयी की सरकार के बाद रेलवे में सिर्फ 37 किलोमीटर का काम हुआ: पीएम मोदी

# मेरी आवाज दबा नहीं सकते, सत्य स्वीकार कीजिए: पीएम मोदी

# यूपीए सरकार में कांग्रेस पार्टी के नेता ने अध्यादेश फाड़ दिया था: पीएम मोदी

# राजीव गांधी ने दलित मुख्यमंत्री का अपमान किया था: पीएम मोदी

# लोकतंत्र में सरकार आती जाती रहती हैं लेकिन देश बना रहता है: पीएम मोदी

# हमारा सरकार ऐसा माहौल बनाना चाहती है कि हम जो काम शुरू करे उसे पूरा करें। सिर्फ उसका प्रचार करना और हेड लाइन बनना नहीं है: पीएम मोदी

# अभी दिसंबर में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव था या ताजपोशी, ऐसे लोग लोकतंत्र की बात करते हैं: पीएम मोदी

# अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल होते तो आज कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा नहीं होता: पीएम मोदी

# लोकतंत्र कांग्रेस औऱ नेहरू जी ने नहीं दिया, बुद्धकाल के दौरान लोकतंत्र था

# कांग्रेस ने देश के विकास के जिम्मेदारी से काम नहीं किया

# सबकुछ आपके पास था लेकिन आपने सारी शक्ति एक परिवार के लिये लगाई

# आपने देश के टुकड़े किये लेकिन फिर भी देश इस उम्मीद के साथ अपका साथ दिया कि देश आगे बढ़ेगा

# हम उतना आगे नहीं बढ़ पाए ये मानना पड़ेगा

# हमारी आजादी के बाद कई देश आजाद हुए और वो हमसे आगे बढ़े

# आलोचना करते समय विपक्ष के पास तथ्य नहीं होते, सिर्फ अपने समय की चर्चा करते हैं

# सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिये

# टीडीपी के सांसद भी कर रहे हैं सदन में हंगामा

# तेलंगाना राज्य के गठन पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा वहां चार साल बाद भी दिक्कतें

# सिर्फ विरोध के विरोध नहीं होना चाहिये

# कांग्रेस पर हमला देश के बंटवारा किया आपने और आपके उस पाप की सजा देश का हर आदमी रोज़ झेल रहा है

# उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड के निर्माण के दौरान अटल जी ने दूरदृष्टि दिखाई थी, राजनीतिक स्वार्थ के लिये नहीं लिये फैसले

# राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम दे रहे हैं जवाब, विपक्ष का लोकसभा में हंगामा और नारेबाजी

# टीडीपी सांसदों की मांगो पर विचार करने के लिये वित्तमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है। नया राज्य होने के कारण हम पूरी सहायता देंगे: अनंत कुमार

# टीएमसी के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने डीजल और पेट्रोल की कीमतों, वित्तीय प्रस्ताव और डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

बजट सत्र के चौथे दिन भी चार सैनिकों के शहीद होने का मामला गर्माया रहा था जिसके बाद लोकसभा का काफी समय हंगामे की भेंट चढ़ गया था।


कल टीडीपी के सांसद आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर व्हेल तक पहुंच गए थे। हंगामे के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने भरोसा दिया था कि सरकार आंध्र प्रदेश के विकास को लेकर संवेदनशील है।