logo-image

संसदीय समिति ने facebook, instagram,whatsapp के सीनियर अधिकारियों को किया समन

बतादें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 'नागरिकों के अधिकारों' की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन्हें तलब किया गया है.

Updated on: 25 Feb 2019, 05:19 PM

नई दिल्ली:

'सोशल तथा ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्मों पर नागरिक अधिकारों की सुरक्षा' के मुद्दे को लेकर IT के मामलों से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति ने फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा व्हॉट्सऐप के वरिष्ठ अधिकारियों को 6 मार्च को संसद में तलब किया है.

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने 1 फरवरी को पत्र लिखकर टि्वटर के सीनियर अधिकारियों को समन किया था. इसमें चर्चा के लिए पहले 7 फरवरी की तारीख रखी गई, लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया. जिससे टि्वटर के अधिकारियों को संसदीय समिति के सामने आने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. इस बीट IT से जुड़ी संसदीय समिति ने टि्वटर के सीईओ जैक डोरसी की ओर से लिखे गए पत्र को पढ़ा है और ट्विटर के उपाध्यक्ष कॉलिन पॉवेल को संसदीय समिति के सामने पेश होने दिया.

बतादें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 'नागरिकों के अधिकारों' की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन्हें तलब किया गया है. वहीं माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter को लेकर संसदीय समिति ने अहम फैसला लिया है. आईटी मामलों की संसदीय समिति ने ट्विटर से कहा, "ट्विटर से जिन सवालों के जवाब नहीं मिले हैं उन पर 10 दिन के अंदर उन्हें जवाब दाखिल करना होगा."