logo-image

हिमाचल में कांग्रेस का सफाया, गुजरात में लगातार छठी बार बीजेपी सरकार: एग्जिट पोल

एग्जिट पोल के दावों के मुताबिक, गुजरात में लगातार छठी बार बीजेपी सत्ता पर काबिज होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को गद्दी छोड़नी पर सकती है।

Updated on: 15 Dec 2017, 01:25 PM

highlights

  • एग्जिट पोल का दावा, गुजरात और हिमाचल में बनेगी बीजेपी सरकार
  • न्यूज नेशन एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 135 से 139 सीटें
  • हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 45 सीट, कांग्रेस को 21 और अन्य को 2 सीटें मिल सकती है

नई दिल्ली:

गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जलवा बरकरार है। एग्जिट पोल के दावों के मुताबिक, गुजरात में लगातार छठी बार बीजेपी सत्ता पर काबिज होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को गद्दी छोड़नी पर सकती है। 

हमारे सहयोगी चैनल न्यूज नेशन के सर्वे के मुताबिक, गुजरात में कुल 182 सीटों में भारतीय जनता पार्टी को 135 से 139 सीटें मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका मिलता दिख रहा है। कांग्रेस को 42-46 जबकि अन्य को 0 से 2 सीटें मिल सकती है।

वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो सकता है। हिमाचल की कुल 68 सीटों में से बीजेपी को 45 सीट, कांग्रेस को 21 और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं। यानी हिमाचल में वीरभद्र सिंह की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता गंवानी पर सकती है।

इंडिया टुडे-एक्सिस ने हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के स्पष्ट हार के संकेत दिए हैं। इस सर्वे के अनुसार 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को 47-55 सीट मिलते हुए दिखाया गया है।

रिपब्लिक टीवी-जन की बात में हिमाचल में बीजेपी को 41 व कांग्रेस को 25 सीट दिया है। वहीं न्यूज एक्स-सीएनएक्स ने भाजपा को 42-50 सीट व कांग्रेस को 18-24 सीट मिलते दिखाया है।

हिमाचल प्रदेश में एबीपी-सीएसडीएस ने बीजेपी को 38 व कांग्रेस को 29 सीट दिया है। वहीं न्यूज 24-चाणक्या के अनुमान के मुताबिक बीजेपी को 55 व कांग्रेस को 13 सीटें दी गई है।

वहीं गुजरात की 182 सीटों पर हुए ज्यादातर सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 115 के आसपास सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं कांग्रेस को 65 से 70 सीटें मिलने का दावा किया गया है।

 

   कुल सीट बीजेपी कांग्रेस अन्य
न्यूज़ नेशन   182 135-139 42-46 0-2
टाइम्स नाउ-वीएमआर  182 115  65 2
रिपब्लिक-सी वोटर:     182 108  74  0
न्यूज 18-सी वोटर:   182 108   74  0
एबीपी-सीएसडीएस लोकनीति:  182 117 64    1
इंडिया टुडे-एक्सिस:    182 99-113 68-82 0
न्यूज24-चाणक्या :  182 135 47 0

 

दोनों ही राज्यों हिमाचल और गुजरात में सत्ता से दूर होती दिख रही कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने एग्जिट पोल के दावों को खारिज कर दिया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं।

और पढ़ें: कांग्रेस का आरोप, पीएम मोदी ने किया रोड शो, EC बीजेपी की 'कठपुतली'

कांग्रेस
एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश-गुजरात विधानसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस ने कहा कि हमें 18 दिसंबर के नतीजों का इंतजार करना चाहिए। कांग्रेस ने दावा किया कि गुजरात में वह दो दशक बाद वापसी करेगी।

हार्दिक पटेल

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी की जीत के दावों पर सवाल उठाए। हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, 'एग्जिट पोल में बीजेपी जीत रही है। फिर भी कार्यकर्ता और नेता ख़ुश क्यों नहीं हैं????'

और पढ़ें: Ind Vs SL- ये 5 खिलाड़ी चले तो टीम इंडिया की जीत पक्की है

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में हार्दिक ने कहा, 'उत्तर से आँधी,सौराष्ट्र से शेर,दक्षिण से ग़ुस्सा यह मिलकर होगा महापरिवर्तन।'

आपको बता दें कि हार्दिक ने दो साल पहले राज्य के करीब 13 प्रतिशत पटेलों के आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था। वह चुनाव में कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं।

जिग्नेश
गुजरात के उना कांड के बाद उभरे दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने एग्जिट पोल को 'चार दिनों की चांदनी' बताया। बनासकांठा जिले के वडगाम निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेशन ने ट्वीट कर कहा, 'एग्जिट पोल यानी चार दिन की चाँदनी, फिर शुरू होगी नयी कहानी।'

जिग्नेश ने चुनाव के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उनकी पार्टी को समर्थन जताया था।

तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के दौरान किये गये एग्जिट पोल की याद दिलाते हुए कहा कि एग्जिट पोल का हश्र बिहार की तरह होगा।

तेजस्वी ने कहा, 'बिहार चुनाव में इस सबसे सटीक माने जाने वाले @TodaysChanakya ने बीजेपी की 155 सीट की भविष्यवाणी की थी और आयी 53! हमारी 55 की भविष्यवाणी थी और आई 178!'

उन्होंने कहा, दो बातें हो सकती है। पहला ऐसे एग्जिट पोल का हश्र बिहार की तरह होगा। दूसरा ईवीएम का पर्वताकार जिन्न अपने पक्ष में करने से पहले माहौल बनाया और बनवाया जा रहा है।'

और पढ़ें: राहुल की अगुवाई में आक्रामक हुआ विपक्ष, हंगामेदार रहेगा शीतकालीन सत्र