logo-image

अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा : बुक्कल नवाब

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर भाजपा में शामिल हुए बुक्कल नवाब ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा।

Updated on: 17 Apr 2018, 11:12 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर भाजपा में शामिल हुए बुक्कल नवाब ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा। वह लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। 

दर्शन के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'उनका परिवार हनुमानजी का भक्त रहा है। अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा। जहां रामलला विराजमान थे, वहीं पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।'

ज्ञात हो कि बुक्कल नवाब ने सोमवार को भाजपा की तरफ से एमएलसी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

बुक्कल ने प्राचीन हनुमान मंदिर के दर्शन के दौरान 20 किलोग्राम का घंटा भी मंदिर में चढ़ाया। उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों को खंगाले तो शहर के दोनों मंदिर हमारे पूर्वज अलिया बेगम ने बनवाए थे। 

गौरतलब है कि उप्र विधानसभा चुनाव के बाद बुक्कल नवाब सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे। उन्होंने एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया था। हालांकि भाजपा ने उन्हें तोहफे के रूप में एकबार फिर विधान परिषद में भेजने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: महबूबा सरकार से BJP के सभी मंत्रियों का इस्तीफा, नए चेहरे होंगे शामिल!