logo-image

डिनर विवाद पर पाक के पूर्व मंत्री कसूरी ने कहा, गुजरात पर नहीं हुई थी बात, मेरे बीजेपी नेताओं से भी रिश्ते

कसूरी ने कहा, 'दिल्ली में आयोजित प्राइवेट डिनर पार्टी में गुजरात पर किसी ने एक शब्द तक नहीं कहा था।'

Updated on: 14 Dec 2017, 07:36 AM

highlights

  • पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, डिनर में गुजरात पर नहीं हुई थी कोई बात
  • पूर्व पाक मंत्री कसूरी ने कहा, कांग्रेस के अलावा बीजेपी नेताओं से बी मेरे अच्छे रिश्ते

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात चुनाव में पाकिस्तान और खुद को बेवजह घसीटे जाने पर दुख जाहिर किया है।

कसूरी ने कहा, 'दिल्ली में आयोजित प्राइवेट डिनर पार्टी में गुजरात पर किसी ने एक शब्द तक नहीं कहा था।'

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर डिनर में शामिल हुए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी अचानक उस वक्त विवादों के केंद्र में आ गए थे जब एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान गुजरात चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।

पालनपुर के एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि 6 दिसंबर को पाकिस्तान सरकार के कुछ अधिकारियों की मणिशंकर अय्यर के घर पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की मौजूदगी में बैठक हुई थी।

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी ने बेवजह विवाद में घसीटेजाने पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'बैठक में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को छोड़कर किसी दूसरे मुद्दे पर कोई बात तक नहीं हुई थी।'

कसूरी ने कहा, 'मैं आपको बता दूं कि वहां उस डिनर में भारत-पाकिस्तान के आंतरिक राजनीति पर कोई बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा यहां तक की जितने भी लोग उस मीटिंग में शामिल हुए थे उनमें से किसी ने गुजरात शब्द का नाम तक नहीं लिया था।'

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी ने कहा, 'मैं भारत के घरेलू राजनीति में खुद को घसीटे जाने से बेहद आश्चर्यचकित और दुखी महसूस कर रहा हूं।'

उन्होंने कहा, 'मैं चकित हूं कि जिस तरह के आरोप लगाए गए और एंटी पाकिस्तान स्लोगन और बाते अभी भी भारत में वोट पाने का जबरदस्त तरीका है।'

कसूरी से जब यह पूछा गया कि आखिर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर गुजरात चुनाव को प्रभावित करने का आरोप क्यों लगाया तो उन्होंने कहा, 'भारत जैसे परिपक्व लोकतंत्र में यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दूसरी तरफ पाकिस्तान के चुनाव में कभी भारत का नाम नहीं लिया जाता है।'

दिल्ली में आयोजित डिनर में शामिल हुए लोगों की लिस्ट देते हुए कसूरी ने कहा, 'इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह, दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद, इस्लामाबाद में भारत के रहे कुछ पूर्व राजदूत, कुछ सुरक्षा मामलों के जानकार और चर्चित पत्रकार भी मौजूद थे।'

कसूरी ने कहा, 'सोहेल महमूद को उसी वक्त आमंत्रित किया गया था जब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री को आमंत्रित किया गया था। कसूरी ने पाकिस्तान के किसी खुफिया अधिकारी के इस डिनर में शामिल होने पर अनभिज्ञता जाहिर की और उन्होंने कहा, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

कसूरी के मुताबिक उनके बीजेपी राजनेताओं से भी रिश्ते हैं और लाल कृष्ण आडवाणी ने भी पाकिस्तान का दौरा किया था।

यह भी पढ़ें: फिक्की के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- लोग चाहते हैं बदलाव, सरकार कर रही है काम

कसूरी ने कहा, 'आडवाणी मेरे आमंत्रण पर पाकिस्तान के कटास राज का दौरा करने आए थे जोकि हिन्दुओं का एक पवित्र स्थल है। मीडिया में इस इतर की बातें फैलाई गई कि मेरे सिर्फ कांग्रेस नेताओं से रिश्ते हैं जोकि पूरी तरह गलत है।

कसूरी ने याद करते हुए कहा, 'अय्यर कैंब्रिज के दिनों से उनके दोस्त हैं और डिनर पर मौजूद गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सिर्फ शांति प्रक्रिया में भागीदारी पर बात हुई।'

कसूरी ने कहा, 'जब वो परवेज मुशर्रफ के शासनकाल में विदेश मंत्री थे तो भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार लाने के लिए कई मुद्दों पर अहम काम किया था।'

यह भी पढ़ें: मतदान से एक दिन पहले राहुल गांधी के टीवी इंटरव्यू मामले ने पकड़ा तूल, EC ने शुरू की जांच