logo-image

बिहार: BJP को बड़ा झटका, पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ने दिया इस्तीफा, महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.

Updated on: 18 Jan 2019, 09:59 PM

पूर्णियां:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया गया है. सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी से इस्तीफा देने की घोषणा की और कहा, 'मैं राजनीति से दूर नहीं हो रहा हूं.' दूसरी पार्टी में जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सभी दरवाजे खुले हुए हैं.'

उन्होंने कहा कि अब महागठबंधन के दलों से बातचीत करूंगा. उदय सिंह ने कहा, 'जब से राजनीति में आया हूं, तब से कड़ी मेहनत कर बीजेपी को यहां पहुंचाया. पार्टी छोड़ने का मुझे बहुत दुख है.' बीजेपी में लोकतंत्र समाप्त होने तथा तानाशाही होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिल पाया. कार्यकर्ताओं और पूर्णिया क्षेत्र के लोगों से बात कर किसी दूसरी पार्टी में जाने का निर्णय लूंगा.'

और पढ़ें:  EC मार्च के पहले हफ्ते में कर सकती है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 

पूर्व सांसद ने लोकसभा चुनाव में जद (यू) को बराबर हिस्सेदारी देने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बीजेपी ने बिहार में चुनाव पूर्व ही खुद को कमजोर मान लिया है. उन्होंने कहा, 'पार्टी नेतृत्व को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता पर शंका होने लगी है. बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव का परिणाम निश्चित रूप से बीजेपी के लिए दुखद होगा.'

उन्होंने पूर्णिया लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने अपने घर में रह रहे पुराने मित्रों को बाहर का दरवाजा दिखाकर विरोधी बना लिया और बाहर रह रहे प्रखर विरोधियों को घर में लाकर सिंहासन पर बिठा दिया.