logo-image

हर वोट लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करता है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रत्येक वोट देश के लोकतांत्रित ताने-बाने को मजबूत करता है

Updated on: 25 Jan 2019, 02:17 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रत्येक वोट देश के लोकतांत्रित ताने-बाने को मजबूत करता है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं सभी क्षेत्रों के लोगों को मत पंजीकरण के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील करता हूं और खासकर मैं अपने युवा दोस्तों से अपील करता हूं कि अगर उन्होंने मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं कराया है तो खुद को पंजीकृत कराएं. प्रत्येक वोट हमारे लोकतांत्रित ताने-बाने को मजबूत करता है."

मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रति देश की प्रतिबद्धता दिखाता है.

उन्होंने कहा, "यह स्थानीय, राजकीय और राष्ट्रीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लगातार भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है."

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सरकार ने वर्ष 2011 में युवाओं को वोट के लिए उत्साहित करने के लिए शुरू किया था.