logo-image

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 5 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां किलोरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

Updated on: 04 Aug 2018, 09:07 AM

नई दिल्ली:

जम्मू -कश्मीर के शोपियां जिले में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों का सफाया कर दिया है। 

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान फायरिंग की आवाजें सुनी दी गईं और इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी रहा। 

शुक्रवार शाम शुरू हुए एनकाउंटर में सेना ने अब तक पांच आतंकियों का सफाया कर दिया है। बीती रात शोपियां के किलोरा गांव में बरामद हुए शव की पहचान लश्कर के आतंकी उमर मलिक के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने AK- 47  को भी बरामद किया है।

शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुआ था।


बीती रात शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इलाके में कई आतंकियों के होने की खबर है।

श्रीनगर के पंथा चौक में सुरक्षाबलों ने दो संदिग्धों को ग्रेनेड के साथ पकड़ा है, जिन्हे जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया था। सोपोर इलाके के बेहरामपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में मोबाइल इटंरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।

और पढ़ें: सोशल मीडिया हब पर SC की सख्ती के बाद केंद्र सरकार पीछे हटी, कोर्ट ने कहा- 'यह निगरानी राज जैसा'

गौरतलब है कि घाटी में आतंक के पूरी तरह खात्मे के लिए सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है। लेकिन रमजान के महीने में राज्य सरकार की अपील पर केंद्र सरकार ने एकतरफा सीजफायर की घोषणा की थी। जिसके बाद आतंकियों की संख्या और घटना दोनों में इजाफा हुआ था। 17 मई से 14 जून के बीच जम्मू-कश्मीर में कुल 62 आतंकी घटनाएं हुईं।