logo-image

उत्तराखंड की रावत सरकार ने दिया बिजली का 'झटका', दरों में 5.72 फीसद की बढ़ोत्तरी

बिजली की दरों में 5.72 फीसद की बढ़ोत्तरी की गई है। घरेलू श्रेणी की दरों में औसतन 33 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया।

Updated on: 30 Mar 2017, 01:31 PM

नई दिल्ली:

उत्तारखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं।

नए वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न श्रेणी में बिजली की दरों में 5.72 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। घरेलू श्रेणी की दरों में औसतन 33 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया। इसके अलावा व्यावसायिक श्रेणी की औसत दर प्रति यूनिट 22 पैसे वृद्धि की गई है।

बताया जा रहा है कि यह वृद्धि दर पिछले साल के मुकाबले 0.73 फीसद अधिक है। नई दरों में हर महीने लगने वाले फिक्स चार्ज में खपत के हिसाब से न्यूनतम तीन रुपये व अधिकतम 35 रुपये बढ़ाए गए हैं।

इस बढ़ोतरी में बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। उनके लिए दरों में तो इजाफा किया गया है लेकिन इसका भुगतान उन्हें नहीं करना होगा। उनसे पहले वाला ही दर बसूला जाएगा।

घरेलू उपभोक्ताओं पर भार

खपत (यूनिट में) बढ़ोत्तरी (पैसे में)
100 यूनिट तक 10
200 यूनिट तक 20
300 यूनिट तक 40
400 यूनिट तक 40
500 यूनिट तक 60
500 से अधिक 60

फिक्स चार्ज में बीपीएल समेत सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए तीन से लेकर 35 रुपये तक बढ़े हैं। बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत नए आवास में हुए शिफ्ट, राजनीतिक गलियारे में बंगले को बताया जाता है 'मनहूस