logo-image

कांग्रेस शासन काल में भगोड़ों को मिला संरक्षण इसलिए बैंकों की हालत दयनीय: बीजेपी

देश में घोटाला कर विदेश भागने वाले भगोड़ों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार नया अध्यादेश लेकर आई है।

Updated on: 22 Apr 2018, 11:23 AM

नई दिल्ली:

देश में घोटाला कर विदेश भागने वाले भगोड़ों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार नया अध्यादेश लेकर आई है।

मोदी सरकार के अध्यादेश लाए जाने के बाद बीजेपी ने आर्थिक घोटालों की बढ़ती संख्या और आरोपियों के विदेश भोगाने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है।

बीजेपी प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कांग्रेस सरकार के संरक्षण में आर्थिक अपराध करने वाले लोग फल-फूल रहे थे।

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के शासनकाल में आर्थिक अपराध करने वाले लोगों की मदद की गई जिससे उन्हें विदेश भागने की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन पीएम मोदी की कड़ाई की वजह से ऐसे लोग को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। नया अध्यादेश आर्थिक अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ जांच एजेंसियों को और शक्तियां देगा।'

राव ने आगे कहा, 'केंद्र सरकार आर्थिक अपराध करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए लोकसभा में बिल लेकर आई थी लेकिन विपक्ष की वजह से यह पास नहीं हो पाया। घोटाले करने वाले ऐसे लोगों के पीछे कांग्रेस का हाथ रहा है जिसकी वजह से बैंकों की आज यह हालत है।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने लोकसेवकों से कहा- 'नए भारत' के लिए खुद को करें समर्पित

भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल को मोदी सरकार ने 12 मार्च 2018 को लोकसभा में पेश किया था।

इस बिल में घोटाले में शामिल लोगों के देश छोड़कर भागने पर उनकी पूरी संपत्ति जप्त करने और उनपर आपराधिक मुकदमा चलाने जैसे प्रावधान शामिल हैं।

और पढ़ें: 12 साल से कम्र उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी, मोदी सरकार ने दी अध्यादेश को मंजूरी