logo-image

EC की घोषणा दो चरणों में होंगे गुजरात विधानसभा चुनाव, पढ़ें दिनभर की 10 बड़ी खबरें

चुनाव आयोग के अनुसार राज्य के पहले चरण के चुनाव के लिये वोटिंग 9 दिसंबर को होंगे और दूसरे चरण के लिये वोटिंग 14 दिसंबर को कराई जाएगी।

Updated on: 25 Oct 2017, 03:01 PM

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जोर पकड़ते प्रचार के बीच निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक राज्य विधानसभा के चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे।

टेरर फंडिंग: आतंकी सलाहुद्दीन का बेटा शाहिद 7 दिन की पुलिस रिमांड पर (फाइल फोटो)
टेरर फंडिंग: आतंकी सलाहुद्दीन का बेटा शाहिद 7 दिन की पुलिस रिमांड पर (फाइल फोटो)

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए कोर्ट ने हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सईद शाहिद युसूफ को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

बिपिन रावत (फाइल फोटो)
बिपिन रावत (फाइल फोटो)

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि कश्मीर समस्या पर बात करने के लिए नियुक्त किए वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा की नियुक्ति का घाटी में चल रहे सैन्य ऑपरेशन्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला (फाइल फोटो)
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला (फाइल फोटो)

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने एक नई पार्टी जन विकल्प मोर्चा गठित कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी उद्योगपति से चंदा नहीं लेगी। साथ ही कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो विधवाओं को 5000 रुपये का पेंशन देंगे।

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज पुणे में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले वनडे में हार कर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट 2जी स्पेक्ट्रम मामले में फैसले की तारीख का ऐलान 7 नवंबर को करेगी।

गांधी स्मृति पर गांधीजी को रेक्स टिलरसन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए
गांधी स्मृति पर गांधीजी को रेक्स टिलरसन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन मंगलवार देर रात भारत पहुंचे। बुधवार को रेक्स यहां भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और इस दौरान दोनों देश महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा साझेदारी पर चर्चा करेंगे।

शिवराज बोले MP की सड़कें अमेरिका से बेहतर
शिवराज बोले MP की सड़कें अमेरिका से बेहतर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका यात्रा पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज ने कहा उन्हें अपने राज्य की सड़कें अमेरिका की सड़कों से ज्यादा बेहतर लगीं।

सिंगापुर बना दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाला देश
सिंगापुर बना दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाला देश

सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया के सबसे शक्तिशाली के रूप में घोषित किया गया है । सिंगापुर के पासपोर्ट ने 159 वीजा फ्री स्‍कोर के साथ सूचकांक में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

अरुण जेटली (ANI)
अरुण जेटली (ANI)

अरुण जेटली द्वारा पेश अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना से बुधवार को शेयर बाज़ार को बूस्ट मिला और सेंसेक्स 387 अंक ऊपर 32,995.28 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाई और सुबह कारोबार की शुरुआत 113 अंक ऊपर 10,321.15 के स्तर पर खुला।