logo-image

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने 7 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, मरने वालों की संख्या हुई 207

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने 7 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

Updated on: 21 Apr 2019, 08:51 PM

नई दिल्ली:

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने 7 संदिग्धों को किया गिरफ्तार. बता दें ईस्टर पर्व के दिन रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद श्रीलंका में कर्फ्यू लगा दिया गया है. श्रीलंका में एक के बाद एक लगातार 8 धमाके हुए. इन धमाकों में अब तक 207 लोगों की जान जा चुकी है. इससे यहां के लोगों में दहशत का माहौल है. सरकार ने भी माना है कि ज्यादातर धमाके आत्मघाती थे.

यह भी पढ़ें- आप प्यासे रहे और कांग्रेस पाकिस्तान की प्यास बुझा रही, राजस्थान में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार, श्रीलंका में तुरंत से ही कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा. श्रीलंका में लगातार हुए धमाके के बाद वहां की सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए कई अहम कदम उठा रही है. लोगों के बीच कोई अफवाह न फैले इसलिए वहां की सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दी है. साथ ही लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है.