logo-image

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, पाकिस्तान में एक की मौत

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। यह करीब 45 सेकेंड से 60 सेकेंड तक महसूस किया गया।

Updated on: 31 Jan 2018, 02:10 PM

नई दिल्ली:

बुधवार को आए भूकंप के झटके से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत अफगानिस्तान और पाकिस्तान हिल उठा। 

इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू-कुश इलाके में था। यह करीब 45 सेकेंड से 60 सेकेंड तक महसूस किया गया। 

भूकंप की वजह से लोग अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए।  दिल्ली मेट्रो ने तत्काल अपना परिचालन थोड़ी देर के लिए रोक दिया।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बलोचिस्तान में भूकंप से एक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वहीं भारत में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

भूकंप के झटके हिमाचल के शिमला, सोलन, धर्मशला, कांगड़ा, पालमपुर, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी समेत राज्य के कई हिस्सों में महसूस किए गए।

वहीं जम्मू-कश्मीर अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जान-माल की हानि की कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। 

नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी के निदेशक वीके गहलोत ने कहा, 'अफगानिस्तान के हिंदू-कुश इलाके में भूकंप का केंद्र 191 किलोमीटर की गहराई में था, इसकी तीव्रता 6.2 थी।'

और पढ़ें: कासगंज पर थम नहीं रही सियासत, आगरा में VHP ने निकाली तिरंगा यात्रा