logo-image

5.8 की तीव्रता के भूकंप से हिला उत्तर भारत, NDRF की टीम उत्तराखंड के लिए रवाना

दिल्ली-एनसीआर में रात 10: 35 बजे के करीब तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Updated on: 07 Feb 2017, 07:28 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में रात 10: 35 बजे के करीब तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के केंद्र की अभी जानकारी नहीं आई है और न ही किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीज्मोलॉजिकल विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 40 किलोमीटर नीचे था। 

उत्तराखंड में भूकंप का केंद्र होने की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड के बड़े अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है और राज्य में स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वो राज्य के हर आदमी की सुरक्षा की भगवान से दुआ मांग रहे हैं।

दिल्ली में भूकंप के झटके को करीब 30 सेकेंड तक महसूस किया गया

भूकंप के झटकों ने दिल्‍ली से सटे राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। तेज झटके की वजह से घर से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 5.8 रही।

भूकंप के केंद्र उत्तराखंड का पिथौरागढ़ बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र नजदीक रहने की वजह से यूपी के अधिकांश हिस्सों में लोगों को तेज झटके महसूस हुए।

 

— ANI (@ANI_news) February 6, 2017