logo-image

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, जानमाल की हानि नहीं

मौसम विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में गुरुवार को सुबह 2.28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Updated on: 24 Aug 2017, 09:41 AM

नई दिल्ली:

गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, यहां भूकंप के चलते किसी तरह के जान एवं माल की हानि की कोई खबर नहीं है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, 'जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में गुरुवार को सुबह 2.28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।'

बता दें कि कश्मीर अत्यधिक भूकंप संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है। गौरतलब है कि आठ अक्टूबर 2005 को कश्मीर के पीओके क्षेत्र समेतभूकंप में 80,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

(इनपुट आईएनएस से)

भारत के 29 शहर भूकंप के लिहाज से सर्वाधिक खतरनाक