logo-image

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भूकंप, भिवानी में बारिश के साथ ओले

भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 आंकी गई है। इसका केंद्र अफगानिस्तान-कज़ाखस्तान सीमा पर है।

Updated on: 09 May 2018, 08:53 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस ज़लज़ले का केंद्र अफगानिस्तान-कज़ाखस्तान के सरहदी क्षेत्र में है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके शाम करीब सवा चार बजे महसूस किए गए। उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 आंकी गई है। इसका केंद्र अफगानिस्तान-कज़ाखस्तान सीमा पर है।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में ज़लज़ले के झटके महसूस किए गए।

वहीं, दिल्ली के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश भी हुई है। बता दें कि पिछले 2 दिनों से देश के कई राज्यों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चल रही हैं।

बुधवार को ही हरियाणा के भिवानी समेत कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़े।

और पढ़ें- सहारनपुर: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हालात तनावपूर्ण