logo-image

DRI ने जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस को किया गिरफ्तार, हवाला के जरिए विदेश भेजती थी पैसा

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने जेट एयरवेज़ की एक 25 साल की एयरहोस्टेस को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 08 Jan 2018, 11:06 PM

नई दिल्ली:

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने जेट एयरवेज़ की एक 25 साल की एयरहोस्टेस को गिरफ्तार किया है।

इस एयरहोस्टेस पर हवाला के जरिये विदेशी करेंसी बाहर भेजने का आरोप है। आरोप है कि जितना पैसा बाहर भेजा जाता था उसका आधा पैसा यह एयरहोस्टेस खुद अपने पास बतौर कमीशन रख लेती थी।

ऐसा यह एयरहोस्टेस पिछले 2 महीने से कर रही थी और लगातार फ्लाइट से पैसा भेज दूसरे देश भेज रही थी। इस एयरहोस्टेस के पास से साढ़े तीन करोड़ रुपये की कीमत के डॉलर बरामद हुए है।

उत्तर प्रदेश में दहेज़ के लिए महिला को दिया ट्रिपल तलाक

इसके बाद से एयरहोस्टेस और उसको हवाला का पैसा देने वाले लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर एयरहोस्टस को दिल्ली से हांगकांग जा रही फ्लाइट में आज सुबह तीन बजे पकड़ा गया है। 

फ्लाइट से एयरहोस्टेस को नीचे उतारा गया जिसके बाद तलाशी में फॉयल पेपर में डॉलर जब्त किए गए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में नहीं रिलीज होगी 'पद्मावत', वसुंधरा राजे ने किया ऐलान

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें