logo-image

प्रदूषण पर SC ने केंद्र से कहा, दिल्ली-NCR ही नहीं पटना और रायपुर के बारे में भी सोचें

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के अन्य शहरों में प्रदूषण को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा है।

Updated on: 26 Jan 2018, 04:40 AM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के अन्य शहरों में प्रदूषण को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा है।

जस्टिस मदन बी.लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने आश्चर्य जताया कि क्यों दिल्ली-एनसीआर के साथ विशेष बरताव किया जा रहा है जबकि पटना और रायपुर में प्रदूषण की स्थिति इससे भी बुरी है।

जिसपर केंद्र सरकार ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि वो इस पहलु पर भी विचार कर रही है।

केंद्र सरकार ने अदालत को कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए व्यापक कार्य योजना पर काम किया जा रहा है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

और पढ़ें: चीन ने चेताया, कहा- डोकलाम गतिरोध से सबक ले भारत

केंद्र ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) गुरुवार को केंद्र सरकार, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को कार्य योजना के तहत समय सीमा के अंतर्गत कदम उठाने के लिए निर्देश जारी करेगा।

पीठ प्रदूषण के कई आयामों पर पर्यावरणविद् एम.सी. मेहता की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

और पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी, पंकज आडवाणी, शारदा सिन्हा समेत 85 को पद्म पुरस्कार