logo-image

तमिलनाडु में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

ओ.पन्नीरसेल्वम गुट के 11 विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

Updated on: 23 Mar 2017, 07:02 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल को हटाने के लिए लाया गया प्रस्ताव गिर गया है। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के पक्ष में 92 मत पड़े और इसके विरोध में 122 ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) विधायकों ने मतदान किया।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम गुट के 11 विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

मुख्य विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने विधानसभा अध्यक्ष धनपाल को हटाए जाने का प्रस्ताव रखा। डीएमके ने आरोप लगाया कि 18 फरवरी को मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी के विश्वास मत जीतने के दौरान वह विधानसभा उचित तरह से संचालित नहीं कर सके।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का बड़ा फैसला, पिछड़े लोगों की देखभाल के लिया बनेगा कमीशन, आर्थिक और शैक्षिक पिछड़ापन होगा आधार

उस दिन विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में डीएमके सदस्यों के हंगामा करने पर उनको सदन से निकालने का आदेश दिया था। विधानसभा अध्यक्ष धनपाल अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के दौरान अनुपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पल से पीटा, रवीन्द्र गायकवाड़ उस्मानाबाद से हैं लोकसभा सांसद