logo-image

विवेक की मौत को लेकर योगी आदित्यनाथ के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कही यह बात...

घटना को लेकर सरकार के सिंचाई मंत्री ने विवादित बयान दिया है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 'गोली उन्हीं को लग रही है, जो वास्तव में अपराधी हैं.'

Updated on: 29 Sep 2018, 06:30 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की मौत पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद मामला पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया है. एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो सीबीआई से भी जांच करवाई जाएगी. घटना को लेकर राज्य की पुलिस पूरी तरह से विरोधियों के निशाने पर आ चुकी है.

इस घटना को लेकर सरकार के सिंचाई मंत्री ने विवादित बयान दिया है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 'गोली उन्हीं को लग रही है, जो वास्तव में अपराधी हैं.' हालांकि उन्होंने जोड़ा कि जो गलती करेगा उसको दंड मिलेगा, किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.'

धर्मपाल ने कहा कि एनकाउंटर में ऐसी कोई गलती नहीं हुई. गोली उसी को लगी है जो वास्तव में क्रीमिनल है. सबको न्याय मिलेगा जो गलती करेगा उसे दंड मिलेगा.

वहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'लखनऊ में पुलीस द्वारा एक निर्दोष पिता, पति एवं पुत्र विवेक तिवारी की हत्या हृदयघाती घटना.'

साथ ही जोड़ा, 'आज उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा नहीं भय और भ्रष्टाचार का भाव बन चुकी है. पीड़ित परिवार को न्याय एवं 5 करोड़ रुपए मुआवजा दे सरकार. दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई एवं जवाब दें मुख्यमंत्री.'

घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, 'मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए. राजधानी लखनऊ में एक आम शहरी का एनकाउंटर कर दिया गया. साफ है कि गृह मंत्रालय अपने पास रखे मुख्यमंत्री ने पुलिस की वर्दी में गुंडों की फौज तैयार कर ली है.'

इसे भी पढ़ेंः विवेक हत्याकांड: परिजनों ने की CBI जांच की मांग, मुख्यमंत्री योगी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

उन्होंने कहा, 'देश के गृहमंत्री के चुनाव क्षेत्र में भी एक आम आदमी कितना असुरक्षित है. प्रवचनकर्ता प्रधानमंत्री आखिर निर्दोष विवेक तिवारी के परिवार को क्या सफाई देंगे?'