logo-image

घाटी में अब भी 300 आतंकी हैं एक्टिव, हालात नाजुक- डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के. राजेंद्र ने नाजुक हालातों के बारे में बताते हुए कहा कि अब भी 300 आतंकी एक्टिव हैं।

Updated on: 06 Nov 2016, 06:56 PM

नई दिल्ली:

कश्मीर घाटी में अब भी करीब 300 आतंकी एक्टिव हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के. राजेंद्र ने नाजुक हालातों के बारे में बताते हुए कहा कि अब भी 300 आतंकी एक्टिव हैं। डीजीपी ने साफ किया कि LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) से घुसपैठ की घटनाएं जारी हैं। इसकी वजह से हमारी चिंता बढ़ जाती है।

श्रीनगर में शनिवार शाम को टॉप पुलिस अफसरों की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सीएम महबूबा मुफ्ती भी मौजूद थीं। राज्य के हालात की जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि LoC से जारी घुसपैठ की फिक्र सबसे बड़ी वजह है क्योंकि इसकी वजह से हालात बिगड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछले दिनों की तुलना में हालात काफी हद तक सामान्य हुए हैं लेकिन इसके बावजूद ये बेहद नाजुक ही हैं। आज भी 250 से 300 आतंकी एक्टिव हैं।

मीटिंग में डीजीपी के. राजेंद्र ने कहा कि घाटी में तनाव के बाद से अब तक करीब 70 बिल्डिंग्स में आग लगाई गई है। इनमें से 53 पूरी तरह तबाह हो गई हैं।