logo-image

DGCA का एयरलाइंस को निर्देश, फ्लाइट्स में हिंदी अखबार और पत्रिकाएं भी दी जाएं

डीजीसीए के इस निर्देश के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब इंडियन फ्लाइट्स पर शाकाहारी भोजन के साथ आपको हिंदी पढ़ने को भी मिलेगा।

Updated on: 26 Jul 2017, 03:37 PM

नई दिल्ली:

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइंस को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे अपने फ्लाइट्स में यात्रियों के लिए हिंदी अखबारों और पत्रिकाओं को भी रखें।

डीजीसीए के ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल ललित गुप्ता ने एयरलाइंस को लिखे खत में कहा, 'फ्लाइट्स के दौरान बोर्ड पर हिंदी के अखबारों या पत्रिकाओं को नहीं रखना भारतीय सरकार की आधिकारिक भाषा नीति के खिलाफ है।'

दूसरी ओर, डीजीसीए के इस निर्देश के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब इंडियन फ्लाइट्स पर शाकाहारी भोजन के साथ आपको हिंदी पढ़ने को भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन यात्री को खाने में मिली छिपकली, रेल मंत्री को भेजा फोटो

थरूर ने ट्वीटर पर लिखा, डीजीसीए चाहती है कि इंडियन फ्लाइट्स पर अब हिंदी पढ़ने को मिलेगा (शाकाहारी भोजन के साथ?)!

इसी महीने की शुरुआत में एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के इकॉनोमी क्लास में मांसाहारी भोजन परोसने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद विवाद भी शुरू हुआ था और इस कदम को विरोध करने वालों ने भारत सरकार और धर्म से प्रेरित बताया था। हालांकि, एयर इंडिया ने सफाई दी कि यह कदम लागत कम करने के मकसद से उठाया गया।

यह भी पढ़ें: संदीप दीक्षित के खिलाफ मामला दर्ज, आर्मी चीफ को कहा था 'सड़क का गुंडा'