logo-image

तारिक फतेह बोले, नोटबंदी से पाकिस्तान और दाऊद की कमर टूटी

मशूहर लेखक तारिक फतेह ने कहा, 'नोटबंदी से पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम की कमर टूट चुकी है।'

Updated on: 19 Nov 2016, 06:05 PM

जयपुर:

पाकिस्तानी मूल के मशूहर लेखक तारिक फतेह ने नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा, इससे आतंकवाद पर लगाम लगेगा। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम की कमर टूट चुकी है।' राजस्थान के जयपुर पहुंचे फतेह ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लाहौर और कराची में इंडियन करेंसी की प्रेस तबाह हो चुकी है।

तारिक फतेह ने कहा, 'पाकिस्तान में छपने वाला भारत का नकली नोट बांग्लादेश, नेपाल और दुबई के जरिये भारत आता था।' हालांकि उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम के पास मिलियन और पोंड में भी पैसा जमा है।

कनाडा में रह रहे फतेह पाकिस्तान की आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने पाक को आतंकी देश घोषित करने की बात कही थी।

उन्होंने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान का हर मुसलमान भारत के हिन्दुओं से नफरत करता है। पाकिस्तान से भारत को सभी तरह के रिश्ते तोड़ बॉर्डर सील कर देना चाहिए।

और पढ़ें: तारिक फतह ने कहा - पाक आतंकियों का अड्डा, भारत सिंधु जल समझौता तोड़े

और पढ़ें: जानिये नोटबंदी पर क्या लिख रहा है विदेशी मीडिया