logo-image

मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-नोएडा में धूल भरी आंधी, भारी बारिश की संभावना

मंगलवार को आई आंधी में अबतक 36 लोगों की मौत हो गई, कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी

Updated on: 17 Apr 2019, 05:43 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में बुधवार की शाम को मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है. शाम को धूल भरी तेज आंधी आ गई. आंधी के आने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. आंधी में धूल होने की वजह से राहगीरों को रास्ता दिखाई नहीं पड़ रही थी. जिससे कई जगह आवाजाही भी ठप हो गई. हालांकि आज जान माल के नुकशान की खबर नहीं आई है. मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश हो सकती है. शाम साढ़े चार बजे ही अंधेरा छा गया. बता दें कि यह आंधी तूफान पूरे देश में तबाही मचाई हुई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और देश के विभिन्न हिस्सों में अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और भारी बारिश और तूफान के चलते मंगलवार को लगभग 36 लोगों की मौत हो गई. इस दैवीय आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंधी-तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत पारितोषिक दिये जाने का ऐलान किया है. वहीं घायलों के लिए 50,000 रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं.

यह भी पढ़ें - तेलंगाना बोर्ड वोकेशनल रिजल्ट 2019 : 18 अप्रैल को आ रहा है 11वीं वोकेशनल का रिजल्ट, यहां करें चेक

मौसम विभाग ने बुधवार को भी देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि गुजरात में आंधी-तूफान के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. अहमदाबाद, राजकोट, बनासकांठा, पाटन, महेसाना, साबरकांठा, आणंद, खेड़ा में बेमौसम बारिश के वजह से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.