logo-image

दिल्ली: बंदूक की नोक पर बिजनेसमैन से लूटे ढाई लाख, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

साउथ ईस्ट दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस ने 3 आरोपियों को एक सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

Updated on: 10 Oct 2017, 10:21 AM

New Delhi:

साउथ ईस्ट दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस ने 3 आरोपियों को एक सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

लुटेरों ने एक बिजनेसमैन पिता पुत्र से बंदूक की नोक पर करीब ढाई लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था।

जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर को एक बिजनेस पिता-पुत्र अपनी कार से काम खत्म करके वापस जा रहे थे। इसी दौरान बंदूक लिए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

और पढ़ें: हनीप्रीत और डेरा चेयरपर्सन विपस्सना से आमने-सामने होगी पूछताछ

बदमाशों ने बंदूक से उन्हें धमकाकर ढाई लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद वे घटनास्थाल से भाग गए।

इनकी पूरी करतूत ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीनों बदमाशों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ आर्यन, हरि कृष्णा उर्फ मनीष और महेंद्र सिंह उर्फ गणपत के रूप में हुई की गई है। पुलिस ने इनसे पिस्तौल, जिंदा कारतूस और बाइक जब्त की है।

और पढ़ें: मोदी सरकार और केजरीवाल की तनातनी के बीच मेट्रो रेल किराया बढ़ा