logo-image

दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी की शव यात्रा के दौरान बंद रहेंगे यह रास्ते

केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है।

Updated on: 17 Aug 2018, 01:42 PM

नई दिल्ली:

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का गुरुवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वाजपेयी लंबे समय से बीमार थे और एम्स में भर्ती थे। केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है। शुक्रवार को दिल्ली में दिवंगत अटल जी अंतिम शव यात्रा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि उनकी शव यात्रा के दौरान किन रास्तों को बंद रखा जाएगा। सेंट्रल दिल्ली की ओर जाने वाले लगभग सारे रास्ते- कृष्ण मेनन, अकबर रोड, जनपथ और इंडिया गेट से सी-हेक्सागन आज सुबह 8 बजे से आम जनता के लिए बंद रहेंगे। ताकि शव यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी की जा सके और आम जनता को जाम की समस्या से दो चार न होना पड़े।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि के ख़िलाफ जब बैलगाड़ी में सवार होकर संसद पहुंचे थे अटल बिहारी वाजपेयी

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 8 बजे से ये रास्ते बंद रहेंगे-

  • कृष्ण मेनन मार्ग
  • सुनहरी बाग रोड
  • तुगलक रोड
  • अकबर रोड
  • तीस जनवरी मार्ग
  • जनपथ पर केलेरिडज होटल से विसडर प्लेस तक
  • मान सिंह रोड
  • सी- हेक्सागन पर शाहजहां रोड से तिलक मार्ग तक
  • राजपथ पर मान सिंह रोड से सी-हेक्सागन तक
  • अशोक रोड पर विस्डर प्लेस से सी-हेक्सागन तक
  • 11 केजी मार्ग पर फिरोज शाह रोड से सी-हेक्सागन तक
  • कोपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस से सी-हेक्सागन तक
  • शाहजहां रोड
  • जाकिर हुसैन मार्ग पर एसबीएम से इंडिया गेट तक (सी-हेक्सागन)
  • तिलक मार्ग पर सी-हेक्सागन से तिलक पुल तक
  • भगवान दास रोड
  • सिंकदर रोड
  • मथुरा रोड पर भैरों मार्ग T point से W point
  • बीएसजेड मार्ग पर तिलक पुल से दिल्ली गेट तक
  • आईपी मार्ग
  • डीडीयू मार्ग
  • जेएनएल मार्ग पर राजघाट से दिल्ली गेट तक
  • रिंंग रोड पर आईजीआई स्टेडियम से T point यमुना बाजार तक
  • नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग पर दिल्ली गेट से चट्टा रेल तक
  • निषाद राज मार्ग पर नेताजी सुभाष मार्ग से शांतिवन तक

दिल्ली ने वैकल्पिक रास्तों की सूची भी जारी की है।

लोग बंद रास्ते की जगह उत्तर-दक्षिण की दिशा में जाने के लिए इन रास्तों को इस्तेमाल कर सकते हैं- 

पहला विकल्प-

अरबिंदो मार्ग- सफदरजंग रोड- मदर टेरेसा क्रिसेंट- पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग- पंचकुइयां रोड- रानी झांसी रोड रास्तों का इस्तेमाल लोग नार्थ दिल्ली में आने जाने के लिए कर सकते हैं।

दूसरा विकल्प-

कनॉट प्लेस- मिंटो रोड- भावभूति मार्ग- अजमेरी गेट- श्रद्धानंद मार्ग- लाहोरी गेट चोक- नया बाजार- पीली कोठी- श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग रास्तों का भी इस्तेमाल नार्थ दिल्ली में पहुंचने के लिए कर सकते हैं।

तिसरा विकल्प-

रिंंग रोड आईएसबीटी (कश्मीरी गेट)- सलीम गढ़ बाईपास रोड (अपर रिंग रोड)- आईपी स्टेट फ्लाईओवर

चौथा विकल्प-

निजामुद्दीन ब्रिज पहुंच के नार्थ दिल्ली पहुंचने के लिए यमुना- पुस्ता रोड- जीटी रोड से क्रोस ओवर आईएसबीटी के रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर-

डीएनडी-एनएच24- विकास मार्ग- शानदार ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज रास्तों का इस्तेमाल रिंग रोड तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है।

विकास मार्ग - टी / एल रिंग रोड -टी / आर से मथुरा रोड - भैरों मार्ग से नई दिल्ली की तरफ, आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शान्तिवन की तरफ और आईपी फ्लाईओवर से राजघाट की ओर लोवर रिंग रोड पर भी यातायात अनुमति नहीं दी जाएगी।

और पढ़ें- Live Updates: नहीं रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर, शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वाजपेयी का पार्थिव शरीर कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर लाया गया है और शुक्रवार को सुबह नौ बजे उनका पार्थिव शरीर पार्टी के मुख्यालय ले जाया जाएगा। इसके बाद शाम चार बजे यमुना के तट पर स्मृति स्थल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शवयात्रा दोहपर एक बजे शुरू होगी। दिवंगत प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार शुक्रवार को यमुना नदी के किनारे स्मृति स्थल पर किए जाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। सरकार ने यह भी घोषणा कि है कि राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक समारोह भी आयोजित नहीं होगा।

एक अधिकारी ने बताया कि सारी प्रक्रिया भारी सुरक्षा के बीच पूरी की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति सहित कर्ई केंद्रीय मंत्री समेत वीवीआईपी लोग इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं।