logo-image

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने के खिलाफ विश्व विद्यालय स्टेशन पर NSUI का प्रदर्शन

दिल्ली मेट्रो के किराया बढ़ोत्तरी के मामले के विरोध में सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया।

Updated on: 09 Oct 2017, 03:48 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो के किराया बढ़ोत्तरी के मामले के विरोध में सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया।

दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन 10 अक्टूबर से मेट्रो का किराया बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

इसके पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ाने की बात पर विरोध जताते हुए आए हैं। हाल ही में सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा था कि मेट्रो को होने वाले घाटे की भरपाई केंद्र और राज्य 50-50 प्रतिशत कर सकती हैं।

और पढ़ें: शिवसेना की बीजेपी को चुनौती, इस्तीफा दो और मध्यावधि चुनाव करा के दिखाओ

हालांकि इसके पहले किराए बढ़ाने के विरोध पर डीएमसी ने सीएम केजरीवाल से कहा था कि, अगर दिल्ली सरकार मेट्रो के किराये को बढ़ने से रोकना चाहती है तो उसे पांच साल तक 3,000 करोड़ रुपये सलाना देने होंगे।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, अगर केंद्र सरकार ने कोलकाता मेट्रो को हुए घाटे का बोझ उठाया था तो उसे दिल्ली मेट्रो के मामले में आधा खर्च देने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

और पढ़ें: राजनाथ बोले- भारत ग्लोबल पावर, इसलिए सुलझ गया डोकलाम विवाद