logo-image

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी हो सकती है झमाझम बारिश

स्काइमेट के अनुसार, दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों जैसे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और मंगलवार को बारिश हो हो सकती है।

Updated on: 06 Aug 2018, 11:04 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी बारिश जारी रह सकती है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड समेत देश के कई इलाके में बारिश की संभावना बनी हुई है।

हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और केरल में जगह-जगह भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के तटीय और दक्षिण हिस्से में बारिश की संभावना जताई है।

और पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, आज दिल्ली को मिला मेट्रो का नया तोहफा! क्या आपने किया पिंक लाइन में सफर

करीब एक सप्ताह बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है। बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम खुशगवार रहा।

और पढ़ें: दिल्ली में कूड़े के ढेर लगने पर उपराज्यपाल को लगी फटकार

स्काइमेट के अनुसार, दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों जैसे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और मंगलवार को बारिश हो हो सकती है।