logo-image

एमसीडी चुनावः बीजेपी ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर- 'मां तुझे सलाम, सुकमा शरीदों को समर्पित है यह जीत'

दिल्ली एमसीडी चुनाव में रुझानों में बीजेपी की बढ़त के बाद पार्टी मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए है।

Updated on: 26 Apr 2017, 11:21 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली एमसीडी चुनाव में रुझानों में बीजेपी की बढ़त के बाद पार्टी मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए है। इस पोस्टर यह लिखा हुआ है 'मां तुझे सलाम सुकमा शहीदों को समर्पित है यह जीत'।

पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और सुकमा के शहीदों की भी तस्वीर हैं। वहीं संबित पात्रा ने कहा है कि 'ये जीत हम सुकमा में शहीद हुए हमारे जवनो के चरणों मे समर्पित करते है।'

परिणाम आने से पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि बीजेपी चुनाव जीतने पर भी जश्न नहीं मानएगी। यह जीत सुकमा शहीदों को को समर्पित किया जाएगा। बता दें कि 24 अप्रैल को सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणाम में शुरूआती रुझानों के बाद कहा था कि दिल्ली के वोटर्स को इसके लिए मैं सलाम करता हूं।

वहीं दिल्ली निगम चुनाव के शुरुआती रुझानों को लेकर आम आदमी पार्टी में सिरफुटौव्वल शुरू हो गया है। निगम चुनाव में हार के लिए भगवंत मान ने बगावती तेवर अपनाते हुए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'निगम चुनाव में मिली पार्टी को हार के लिए शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार है।'

वहीं केजरीवाल से मिलने पहुंचे गोपाल राय ने एक बार फिर हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'ये मोदी लहर नहीं ईवीएम की लहर है।'

ईवीएम को लेकर पार्टी नेता आशुतोष ने भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सभी ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है। सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी को ही वोट क्यों पड़ रही है।