logo-image

एमसीडी चुनावः भगवंत मान के बगावती सुर, हार के लिए केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में सिरफुटौव्वल शुरू हो गया है। निगम चुनाव में हार के लिए भगवंत माने ने केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है।

Updated on: 26 Apr 2017, 03:09 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में सिरफुटौव्वल शुरू हो गया है। निगम चुनाव में हार के लिए भगवंत मान ने केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, 'निगम चुनाव में मिली पार्टी को हार के लिए शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार है।'

वहीं केजरीवाल से मिलने पहुंचे गोपाल राय ने एक बार फिर हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'ये मोदी लहर नहीं ईवीएम की लहर है।'

ईवीएम को लेकर पार्टी नेता आशुतोष ने भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सभी ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है। सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी को ही वोट क्यों पड़ रही है।

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी ने दर्ज की पहली जीत, मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर शीला दीक्षित ने कहा कि पार्टी ने ठीक से प्रचार नहीं किया। अगर ठीक से प्रचार किया जाता तो हम और भी ज्यादा सीट जीत सकते थे।

इसे भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया और गोपाल राय सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे