logo-image

दिल्ली हाई कोर्ट ने सिख दंगों से जुड़ी फाइलें फिर खोली, 1986 में हो गए थे बंद

हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इन मामलों के शिकायतकर्ताओं को भी खोजने और 20 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस देने का भी निर्देश दिया है।

Updated on: 29 Mar 2017, 06:30 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली हाई कोर्ट ने 1984 में हुए सिख दंगों से जुड़े पांच मामलों में फिर से सुनवाई का फैसला किया है। यह मामले 1986 में बंद हो गए थे।

हाई कोर्ट ने इन मामलों के लिए तीन वकीलों को एमिकस क्यूरी (कोर्ट सलाहकार) नियुक्त किया है। साथ ही हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इन मामलों के शिकायतकर्ताओं को भी खोजने और 20 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस देने का भी निर्देश दिया है।

यह सभी केस दंगों के दौरान दिल्ली कैंट और सुल्तानपुर क्षेत्र में हुए मौत से जुड़े हैं। हाई कोर्ट बेंच के मुताबिक इन मामलों में किसी प्रत्यक्षदर्शी से पूछताछ नहीं की गई। इसलिए इन पर फिर से सुनवाई की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने सिख दंगों से जुड़ी 190 फाइलें जमा कराने के निर्देश दिए