logo-image

इस्लामिक स्टेट से जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार 15 संदिग्धों को नहीं मिली बेल

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस्लामिक स्टेट से जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार 15 संदिग्धों को बेल देने से इंकार कर दिया है।

Updated on: 02 Dec 2016, 06:56 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस्लामिक स्टेट से जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार 15 संदिग्धों को बेल देने से इंकार कर दिया है। इन लोगों एनआईए ने इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया था। इससे पहले पिछले महीनों में भारत के कई राज्यों से ऐसे लोग गिरफ्तार किये गए हैं, जिन पर इस्लामिक स्टेट से जुड़ाव रखने का आरोप है।

18 नवंबर को जयपुर में एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया गया था। जमील अहमद नाम के इस शख्स को 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अंतिम खबर मिलने तक उसे भी बेल नहीं मिली है।

भारत में भले ही इस्लामिक स्टेट अपने पाँव पसार रहा हो, उसके गढ़ में ही मिट्टी पलीद हो रही है. मोसुल पर इराकी सेना की बढ़त के बाद इस्लामिक स्टेट का मुखिया अबु बक्र अल बग़दादी के होश उड़े हुए हैं।

मोसुल पर से इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण दिन-ब-दिन कमज़ोर हो रहा है और मीडिया एजेंसियों में आ रही ख़बरों के मुताबिक़ बग़दादी का भी खुद पर से नियंत्रण ख़त्म हो रहा है। बग़दादी अपनी रातें सुरंगों में गुज़ार रहा है और बिना सुसाईड बॉम्बर जैकेट पहने उसे नींद नहीं आ रही है।