logo-image

UP: नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

पिछले साल 10 मई को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के अध्यक्ष मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया था।

Updated on: 22 Feb 2018, 05:40 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर, प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रमोद तिवारी मौजूद थे।

पिछले साल 10 मई को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के अध्यक्ष मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया था।

दोनों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत मिली थी। बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया था कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर टिकट बांटने में पैसा लेने का भी आरोप लगा है।

बीएसपी से निकाले जाने के बाद 27 मई को नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नई पार्टी 'राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा' बनाई थी। जिसके बाद अब वे कांग्रेस में शामिल हो गए। ऐसा माना जाता है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी की पहुंच अल्पसंख्यक समुदाय के बीच है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें