logo-image

राज्यसभा की 58 सीटों के लिए हुआ चुनाव का ऐलान, 23 मार्च को होगी वोटिंग

राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है। 23 मार्च को इन सभी सीटों के लिए मतदान होंगे।

Updated on: 24 Feb 2018, 12:14 AM

नई दिल्ली:

राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है। 23 मार्च को इन सभी सीटों के लिए मतदान होंगे। शुक्रवार को सभी सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी।

आयोग के अनुसार राज्यसभा की 16 राज्यों में कुल 58 सीटों के लिए चुनाव होगा। निर्वाचन प्रक्रिया पांच मार्च से शुरु होगी। इन सभी सीटों पर चुनाव के लिये 23 मार्च को मतदान कराया जायेगा। मतगणना भी उसी दिन होगी।

इसी के साथ केरल में राज्यसभा की एक सीट के लिए भी उपचुनाव होगा। जेडीयू के सदस्य एम पी वीरेन्द्र कुमार के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी।

चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 13 मार्च को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। मतदान 23 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और शाम पांच बजे मतगणना होगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें