logo-image

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दी प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी, कहा- मनमानी फीस न बढ़ाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट स्कूलों को मनमानी फीस बढ़ाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Updated on: 14 Dec 2017, 11:52 PM

New Delhi:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट स्कूलों को मनमानी फीस बढ़ाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सीएम की यह चेतावनी उन रिपोर्ट्स के बाद आई हैं जिसमें कहा गया था कि प्राइवेट स्कूल सातवें वेतनमान को लागू करने के लिए लगातार फीस बढ़ा रहे हैं।

बता दें कि अक्टूबर में दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को सातवां वेतनमान लागू करने के लिए 15 प्रतिशत फीस वृद्धि की इजाजत दी थी। जिसमें स्कूलों के सभी टीचर्स की 25 प्रतिशत तक सैलरी बढ़ाई जानी थी।

और पढ़ें: दिल्ली में सड़क हादसे में शिकार लोगों का सरकार कराएगी किसी भी अस्पताल में इलाज

केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'कुछ दिनों से कुछ अभिभावक मुझसे मिले हैं, जिन्होंने स्कूलों की बहुत ज्यादा फीस वृद्धि की शिकायतें की हैं। इसे रुकना चाहिए। मैंने शिक्षा विभाग को इस स्थिति को देखने के लिए कहा है और इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है।'

एक अन्य ट्वीट में सीएम ने कहा, 'कोई भी स्कूल छात्रों को प्रताड़ित नहीं कर सकता, अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली सरकार कठोर कार्रवाई करने में हिचकिचाएगी नहीं।'

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने गुरूवार को एक मीटिंग करके इस स्थिति को रिव्यू करने के लिए कहा है। इस बात की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल, कॉमर्शियल इस्टीट्यूट की तरह बर्ताव करेंगे तो सरकार उन्हें नहीं छोड़ेगी।

और पढ़ें: अन्ना हजारे ने कहा, 2018 के आंदोलन से दोबारा कोई 'केजरीवाल' न निकले