logo-image

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर लगाया आरोप, कहा- SC के आदेश को मानने से इंकार किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण व शासन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इंकार कर दिया है।

Updated on: 06 Jul 2018, 06:20 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण व शासन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इंकार कर दिया है।

केजरीवाल ने कहा, 'देश के इतिहास में यह पहली बार है कि केंद्र सरकार खुले तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से इंकार कर रही है। अगर यह उदाहरण बन जाता है तो इससे अराजकता फैलेगी।'

केजरीवाल ने कहा कि वह और उनके उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और दिल्ली के विकास व सुशासन में सहयोग देने का आग्रह किया।

लेकिन, बैजल ने कहा कि उन्हें गृह मंत्रालय से कोई अधिसूचना नहीं मिली है। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट के चार जुलाई के फैसले की याद दिलाई।

और पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज और मरियम को भ्रष्टाचार के मामले में हुई जेल