logo-image

केजरीवाल को झटका, गृह मंत्रालय ने सरकार के 9 सलाहकारों को हटाया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटका देते हुए गृह मंत्रालय ने सरकार के नौ सलाहकारों को उनके पद से हटा दिया है।

Updated on: 17 Apr 2018, 06:26 PM

highlights

  • लगातार विवादों में रहने वाले अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है
  • गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के नौ सलाहकारों को उनके पद से हटा दिया है

नई दिल्ली:

लगातार विवादों में रहने वाले अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है।

गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद उप-राज्यपाल ने नौ सलाहकारों को उनके पद से हटा दिया है। जिन 9 सलाहकारों को हटाया गया है उसमें पार्टी प्रवक्ता राघव चड्डा काभी शामिल हैं।

इस फैसले के बाद एक बार फिर से केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव बढ़ सकता है।

गृह मंत्रालय का कहना है कि इन लोगों को सलाहकार बनाने के पहले उनकी इजाजत नहीं ली गई थी, वहीं आप के सलाहकारों ने नियुक्ति के लिए ली गई मंजूरी का सबूत सामने रखना शुरू कर दिया है।

जिन लोगों के सलाहकारों को पद से हटाया गया है, उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं।

और पढ़ें: नकदी संकट: 15 मिनट मिल जाए तो संसद में खड़े नहीं रह पाएंगे पीएम मोदी