logo-image

अरविंद केजरीवाल की दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग, 1 मार्च से भूख हड़ताल पर बैठने का किया ऐलान

दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भूख हड़ताल पर बैठने का एलान किया है.

Updated on: 24 Feb 2019, 09:09 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भूख हड़ताल पर बैठने का एलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि वह 1 मार्च से  भूख हड़ताल पर बैठेंगे. दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करने की जरूरत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा , 'पूरे देश में लोकतंत्र लागू किया गया है, लेकिन दिल्ली में नहीं. जनता वोट करती है सरकार को चुनती है, लेकिन सरकार के पास कोई ताकत नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि हम एक मार्च से आंदोलन शुरू करने जा रहे है. मैं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हड़ताल पर बैठूंगा.'

पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से इसे लेकर अपील की थी. आम आदमी पार्टी (आप) इस मुद्दे को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान में शामिल करने और एक जन आंदोलन शुरू करने की योजना बना रही है. वह भारतीय जनता पार्टी के 2014 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र समेत पिछले चुनाव घोषणापत्र बांटेगी, जिसमें पार्टी ने कहा है कि वह दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन करती है.