logo-image

दिल्ली: आम आदमी पार्टी का बड़ा फैसला, चोरी रोकने अब घर-घर पहुंचेगा राशन

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने हितग्राहियों को घर-घर तक राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस बारे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है।

Updated on: 06 Mar 2018, 06:00 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने घर-घर तक राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस बारे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब यह व्यवस्था की है कि राशन अब पैकेट में लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।

हालांकि बिल को कैबिनेट की मंजूरी के बाद पास होने के लिए दिल्ली के एलजी अनिल बैजल के पास भेजा जाएगा।

और पढ़ें: मुस्लिम और बौद्ध के बीच सांप्रदायिक हिंसा के बाद श्रीलंका में आपातकाल

सिसोदिया ने कहा, 'यह फैसला राशन की चोरी को देखते हुए किया गया है, वहीं कई बार दुकानें बंद रहती हैं जिससे जनता को दिक्कतें होती हैं। गेहूं आटा या जो भी हो अब जनता के पास सीधे पहुंचेगा।'

दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने कहा, 'आज कैबिनेट ने इसे पास कर दिया है, अब हम इसे एलजी साहब के पास भेज रहे हैं। आने वाले 30 दिनों में इस स्कीम का टेंडर पास कर दिया जाएगा।'

और पढ़ें: श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा, भारतीय टीम फंसी, BCCI ने कहा- नहीं रुकेगा मैच