logo-image

पाकिस्तान को सुंजवान हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी: रक्षामंत्री सीतारमण

सुंजवान सैन्य कैंप के भीतर चल रहे आतंक रोधी अभियान के दौरान छायल सैनिकों से मिलने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को जम्मू पहुंची।

Updated on: 12 Feb 2018, 08:30 PM

नई दिल्ली:

सुंजवान में आर्मी के कैंप पर हुए आतंकी हमले में घायल हुए सैनिकों से मिलने जम्मू के अस्पताल पहुंची रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण। रक्षामंत्री ने शहीद जवानों और घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की। घायल सैनिकों के परिजनों से मिलने के बाद निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान को इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी।

इसके बाद रक्षामंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सुंजवान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन आज 10 बजकर 30 मिनट पर खत्म कर दिया गया, हालांकि अभी भी सैनिटाइजेशन ऑपरेशन जारी है।'

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, 'इस आतंकी हमले से संबंधित सभी सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं। निश्चित रूप से उन्हें पाकिस्तान को दिया जाएगा। इससे पहले भी सबूत देने के बाद भी पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की है।'

उन्होंने कहा,' खुफिया जानकारी से पता चला है कि आतंकवादियों को सीमा के उस पार से नियंत्रित किया जा रहा था।'