logo-image

राफेल डील में नहीं है कोई घोटाला, बोफोर्स से तुलना अपमानजनक- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Updated on: 03 Mar 2018, 09:22 PM

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सीतारमण ने कहा कि राफेल सौदे में कोई घोटाला नहीं हुआ है। इसकी तुलना बोफोर्स से न करें। अगर कांग्रेस यह मुद्दा सदन में उठाती है तो हम जवाब देने को तैयार हैं।'

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार देसी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस के प्रयोग को बढ़ावा देने की ओर अग्रसर है। इसके लिए हम प्राइवेट पार्टी HAL की मदद से अधिक से अधिक जहाज बनाएंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें : पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने पीएम से तीन सवाल पूछे हैं जिनका कोई जवाब नहीं आया है। मैने पीएम से विमानों का दाम और कैबिनेट की रक्षा कमेटी से इस डील के संबंध में पूछा था। सरकारी उपक्रम HAL से छीनकर एक उद्योगपति को देना संदेह पैदा करता है।'

आपको बता दें कि पिछले महीने रक्षा मंत्री ने कहा था कि 'बीजेपी की भ्रष्टाचार पर साफ-सुथरी छवि से कांग्रेस परेशान है, इसलिए वह रोज हमारे खिलाफ नए-नए घोटाले ढूंढ कर ला रही है। जबकि हमने यूपीए सरकार के दौरान उनसे रक्षा सौदों पर इस तरह की बयानबाजी नहीं की थी।'

और पढ़ें: पूर्वोतर में पीएम मोदी और अमित शाह की मेहनत रंग लाई: राम माधव