logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

फानी तूफान (Cyclone Fani): ओडिशा में फंसे पर्यटकों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंयोंझार रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रुकेगी.

Updated on: 02 May 2019, 01:49 PM

नई दिल्ली:

ओडिशा (Odisha) तट पर चक्रवाती तूफान फेनी (Cyclone Fani) के आने के मद्देनजर पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने पर्यटकों के लिए गुरुवार को पुरी से शालीमार तक एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ईसीओआर के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन गुरुवार को पुरी से दोपहर 12 बजे निकलेगी.

इसके बाद यह खुरदा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंयोंझार रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य, शयनयान, वातानुकूलित तृतीय और द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे. इसमें आरक्षित और अनारक्षित - दोनों सुविधाओं वाले कोच होंगे. यह दोपहर लगभग 1.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश पहुंचा FANI तूफान, कई जिलों में बारिश शुरू, ऐसे मचा सकता है भारी तबाही

रेलवे ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए लगभग 103 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. तूफान के गोपालपुर और चांदबली के बीच ओडिशा के तट पर तीन मई को दोपहर तक आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Cyclone Fani: Railway ने 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की, सफर से पहले चेक कर लें

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि तूफान फेनी 'अत्यधिक गंभीर चक्रवाती' तूफान बन चुका है जो फिलहाल विशाखापत्तनम के दक्षिण - दक्षिणपूर्व में लगभग 225 किलोमीटर दूर तथा पुरी से दक्षिण- दक्षिणपश्चिम में 430 किलोमीटर दूर है.