logo-image

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव की पिटाई मामले में सिसोदिया से होगी पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में पूछताछ में शामिल होने को कहा है।

Updated on: 23 May 2018, 08:20 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में पूछताछ में शामिल होने को कहा है।

आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अंशु प्रकाश के साथ मारपीट की। पिछले शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में केजरीवाल से उनके आवास पर तीन घंटे पूछताछ की।

मुख्य सचिव ने आरोप लगाया कि 20 फरवरी को आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने मुख्यमंत्री के आवास पर उनकी मौजूदगी में उनके (अंशु प्रकाश) के साथ मारपीट की।

और पढ़ें: पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, अब तक 20 लोग घायल

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को कथित मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हेमेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने सिसोदिया को नोटिस भेजकर उनके आधिकारिक आवास पर शुक्रवार को 11 बजे जांच में सहयोग करने को कहा है।

और पढ़ें: कश्मीर: LoC पर युद्ध जैसी स्थिति, अब तक 40,000 लोगों का पलायन