logo-image

कच्चे तेल की दाम में हुई बढ़ोतरी, महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को कच्चे तेल की कीमत 50.25 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई

Updated on: 16 Mar 2017, 03:43 PM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को कच्चे तेल की कीमत 50.25 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। जबकि मंगलवार को कीमत 49.72 डॉलर प्रति बैरल था। इसका सीधा असर पेट्रोल डीजल की कीमत पर पड़ेगा और आपको फ्यूल के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी गई। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत बुधवार को बढ़कर 3292.37 रुपये प्रति बैरल हो गया, जबकि मंगलवार को यह 3290.23 रुपये प्रति बैरल था।

ये भी पढ़ें: गोवा विधानसभा में मनोहर पर्रिकर ने साबित किया बहुमत, समर्थन में आए 22 विधायक

रुपया बुधवार को मजबूत होकर 65.51 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 66.18 रुपये प्रति डॉलर था।

ये भी पढ़ें: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव पर की चर्चा, कहा- काम करता रहूंगा, खाली नहीं बैठूंगा