logo-image

छत्तीसगढ़ः पुसवाड़ा में आईईडी ब्‍लास्‍ट एक जवान शहीद, एक घायल

छत्‍तीसगढ़ के पुशवाड़ा में आईईडी ब्‍लास्‍ट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक जवान घायल है।

Updated on: 24 May 2018, 03:28 PM

पुसवाड़ा:

छत्‍तीसगढ़ के पुसवाड़ा में आईईडी ब्‍लास्‍ट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक जवान घायल है। दोनों जवान सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के हैं।

पुलिस और सीआरपीएफ ने अभी तक इस बारे में कोई भी बयान जारी नहीं किया है। घायलों को एयर लिफ्ट करने के लिए चॉपर को रवाना कर दिया गया है।

सीआरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, यह आईईडी विस्फोट सुबह 7.45 बजे 206 कोबरा बटालियन को निशाना बनाकर किया गया। जवान क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे।

घायल जवानों को रायपुर के अस्पताल ले जाया गया है। सीआरपीएफ के डीआईजी एम दिनाकरन ने बताया, 'यह हमला सुकमा जिले के पलाम्पल्ली क्षेत्र में पुशवाड़ा और तमिलवाड़ा के बीच हुआ।'

इससे पहले रविवार को छत्‍तीसगढ़ में हुए एक नक्‍सली हमले में पुलिस के सात जवान शहीद हो गए थे। यह हमला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुआ था।

यह एक ब्रेकिंग न्यूज है विशेष जानकारी की प्रतीक्षा है

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें