logo-image

येचुरी ने कहा- कांग्रेस के साथ किसी गठजोड़ का हिस्सा नहीं बनेगी सीपीएम

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने साफ किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ किसी भी राजनीतिक फ्रंट या गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का है।

Updated on: 12 May 2018, 12:20 AM

नई दिल्ली:

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने साफ किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ किसी भी राजनीतिक फ्रंट या गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का है।

येचुरी दो दिन की ओडिशा की यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि इस समय जो राजनीतिक हालात हैं ऐसे में बीजेपी की सरकार को सत्ता से बाहर किया जाना चाहिये।

उन्होंने कहा, 'सीपीएम हर वो कदम उठाएगी जिससे कि भगवा पार्टी गैर बीजेपी दलों के वोटों के ध्रुवीकरण का फायदा न उठा सके।'

बीजेपी की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब और ज्यादा गरीब होता जा रहा है, वहीं धनी और ज्यादा धनी हो रहे हैं।

बीजेडी के बारे में सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने में इस पार्टी का एक अहम रोल होगा।

उन्होंने कहा, 'सीपीएम की ओडिशा राज्य इकाई 2019 के चुनाव में बीजेडी के साथ जाने को लेकर फैसला लेगी।'

और पढ़ें: जस्टिस के एम जोसेफ के नाम पर कॉलेजियम सहमत, दोबारा भेजेंगे नाम

उन्होंने कहा कि सीपीएम कांग्रेस के साथ किसी राजनीतिक फ्रंट या गठजोड़ का हिस्सा नहीं बनेगी। हालांकि उन्होंने सीपीएम के स्थानीय स्तर पर कांग्रेस का साथ देने की संभावना से इनकार नहीं किया।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी को हराने के लिये एक सहमति हो सकती है।'

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद फ्रंट का गठन होता है न कि चुनाव से पहले।

और पढ़ें: आंध्र प्रदेश: अमित शाह के काफिले पर पथराव, गो बैक के लगे नारे